Posts

Showing posts from May, 2020

Introduction

Image
हेलो दोस्तों ,😇 Rajendra Sonkusare आज से मैं आपसे अपनी डेली रूटीन को शेयर करना शुरू करने वाला हूँ।  आशा करता हू, आप सभी को मेरे बारे जानने और गलतियों से कुछ सीखने में मदद मिलेगी। वैसे तो मेरी लाइफ बहुत ही साधाहरण है।  और मेरी लाइफ मजे में गुजर रही है।  मैं एक साधाहरण सा दिखने वाला इंसान हु। जिसकी लाइफ में बहुत सरे साधाहरण से सपने है।  और जिनको मैं पूरा करना चाहता हु।  इस प्लॅटफॉम पर मैं मेरा अब तक का, लाइफ का सफर और उसके एक्सपेरिएंस शेएर करूंगा। आज मैं एक मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हु जो की पुणे शहर में है। पुणे एक बहुत ही सांस्कृतिक और प्राचीन शहर है। यहां के लोग बहुत ही सभ्य और पड़े - लिखे है। पुणे, जिसे पूना (मराठी उच्चारण) भी कहा  जाता है। 2019 तक लगभग 7.2 मिलियन की आबादी के साथ भारत में आबादी वाला शहर। इसे कई बार भारत में सबसे अधिक रहने योग्य शहरों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। चलो मैं अपना परिचय शुरू करता हु।  मेरा नाम राजेंद्र सोनकुसरे है। मेरा जन्म १३ अगस्त १९८३ में मोहगांव, छिंदवाड़ा , मध्य-प्रदेश में हुआ था। मेरे पि

Family

Image
हेलो दोस्तों 😇, जैसा की आप सभी जानते इंसान के जीवन में डर का होना और किस्मत पर भरोसा करना दोनों ही जीवन का हिस्सा है।  मगर दोनों का जरूरत से ज्यादा होना कभी भी फायदे मंद नहीं रहा है।  मगर मेरे केस में किस्मत पर यकीन करना सिर्फ १% ही था।  मगर मैं अपना हर काम पूरे परफेक्शन के साथ करना पसंद करता हु।  ये सब मैंने जो अब तक बताया वो सब कुछ मेरे आददतो के बारे में था।   लोगो की लाइफ में उनके द्वारा लिया गया निर्णय ही उनकी लाइफ को नई दिया और रास्ता दिखता है।  जब मैं  अपनी स्कूल की पढाई कर रहा था तब मैंने नहीं सोचा था की आगे जाकर लाइफ क्या बनूँगा? लाइफ मुझे कहा लेकर जाएगी?  मैंने कभी भविस्य का ज्यादा नहीं सोचा था और हमेसा की तरह दैनिक दिनचर्या में वयस्त रहता। बिना किसी लक्ष्य की लाइफ हमेशा दिशा हीन होती है।  किसी के भी जीवन में लक्ष्य का होना महत्वपूर्ण होता है। मैं पढाई सिर्फ लोगो के लिए और उनको दिखने के लिए ही करता था। मैं सिर्फ लोगो की भीड को फॉलो कर रहा था।  मेरा कोई सोच था ही नहीं अपनी लाइफ में कुछ करने का।  और मैं और ज्यादा डरने लेगा था। और मैं करियर की अंधी दौड़ में दौड़