Childhood

हेलो दोस्तों 😇, आशा करता हूँ आप सभी अपनी लाइफ को नई दिशा देने के लिए, और जीवन में उत्साह भरने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे होंगे। मुझमे और मेरे छोटे भाई में सिर्फ दो साला का अंतर है और बहन सबसे छोटी है। मेरी एक और छोटी बहन थी मगर वो बचपन में ही बीमारी की वजह से नहीं रही। उस वक़्त मेरे माता-पिता ने उसे बचने की बहुत कोशिश की, मगर असफल रहे। खैर अब हम स्कूल जाने लगे थे। स्कूल के वो दिन भी क्या दिन होते है जब सभी बिना किसी भूत-भविष्य की चिंता किये अपने में मगन रहना। नादानियों भरी सरारते करना। मुझे आज भी याद है जब मम्मी टिफिन देकर स्कूल भेजती मगर मैं हमेशा टिफिन जैसा का वैसा घर ले आता था। मैं बचपन से ही बहुत शर्मीला और आज्ञाकारी रहा हु। और आसानी हर किसी की बात मान लेता हूँ। मेरे स्वभाव के कारण घर में और बाहर लोग पसंद करते। उसी के विपरिट मेरा भाई है जो किसी की बात नहीं मानता और हर किसी से पंगा लेता रहता हैं। और मेरी बहन बहुत ही प्यारी और मासूम सी है। और वो मेरी सबसे दुलारी हैं । ...